पालघर में हेयर सैलून पर बजा ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ गाना, यूपी के युवक की गिरफ्तारी; देश की एकता के खिलाफ साजिश का आरोप

महाराष्ट्र के पालघर जिले में देश विरोधी और उकसावे वाले गाने को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। नायगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के चिंचोटी इलाके में स्थित एक हेयर कटिंग सैलून में लाउडस्पीकर पर ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ जैसे विवादास्पद गाने बजाने के आरोप में उत्तर प्रदेश के एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह गाना पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (ISPR) द्वारा भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा अभियान के तहत वर्ष 2025 में जारी किया गया था। इस गाने को भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता के विरुद्ध माना जा रहा है।


एफआईआर के मुताबिक, 1 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1:30 बजे सब-इंस्पेक्टर पंकज किलजे निजी वाहन से इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान रूहान हेयर कटिंग सैलून से तेज आवाज में यह विवादास्पद गाना सुनाई दिया। पुलिस ने तत्काल सैलून में जाकर जांच की और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।.पुलिस का मानना है कि इस तरह के गाने बजाने से समाज में दुश्मनी और घृणा फैल सकती है, साथ ही सार्वजनिक शांति भंग होने की भी आशंका रहती है। इसी आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर भी नाराजगी देखने को मिल रही है और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि देश विरोधी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *