बुलडोजर एक्शन से पहले ही मस्जिद कमेटी का कदम, सरकारी जमीन से हटाया गया अवैध निर्माण


संभल जिले के सलेमपुर सालार गांव में शनिवार को उस वक्त एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली, जब प्रशासन की प्रस्तावित कार्रवाई से पहले ही स्थानीय मस्जिद कमेटी ने सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को स्वयं ध्वस्त कर दिया। गांव में स्थित मदीना मस्जिद को लेकर प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण की पुष्टि की थी और 4 जनवरी को बड़े स्तर पर बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी की जा रही थी। इसी कार्रवाई से पहले मस्जिद कमेटी और स्थानीय लोगों ने खुद पहल करते हुए हथौड़े चलाकर निर्माण को गिरा दिया। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सरकारी अभिलेखों में जिस जमीन पर मदीना मस्जिद का निर्माण बताया गया, वह राजकीय भूमि के रूप में दर्ज थी। इसको लेकर तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में नोटिस जारी किया गया था और स्पष्ट किया गया था कि तय समय सीमा के भीतर अवैध निर्माण नहीं हटाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस चेतावनी के बाद गांव में बैठक हुई, जिसमें मस्जिद कमेटी ने कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से स्वयं ही निर्माण हटाने का निर्णय लिया।


शनिवार सुबह से ही स्थानीय लोग मौके पर जुटे और आपसी सहयोग से मस्जिद के उस हिस्से को तोड़ा गया, जिसे प्रशासन द्वारा अवैध बताया गया था। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। अधिकारियों ने बताया कि चूंकि अवैध निर्माण को स्वयं हटा लिया गया, इसलिए प्रस्तावित बुलडोजर कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ी।.प्रशासन ने मस्जिद कमेटी के इस कदम को सकारात्मक पहल बताया है। अधिकारियों का कहना है कि कानून का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान किया गया, जिससे किसी तरह का तनाव नहीं फैला। वहीं, स्थानीय लोगों का भी कहना है कि उन्होंने प्रशासन के निर्देशों का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया, ताकि गांव में सौहार्द बना रहे। यह मामला एक बार फिर यह संदेश देता है कि संवाद और सहयोग के जरिए विवादों का समाधान संभव है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लेकिन नियमों के दायरे में शांतिपूर्ण कार्रवाई को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *