
पेटरवार थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता को जिंदा जलाकर हत्या किए जाने का आरोप उसके ससुराल पक्ष पर लगा है। मृतका के परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए पति, सास और मामा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के परिवार का आरोप है कि 18 दिसंबर को नीतू कुमारी जब अपने घर में किचन में खाना बना रही थी, उसी दौरान पीछे से उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। इस घटना में नीतू कुमारी करीब 85 से 90 प्रतिशत तक जल गई। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे बोकारो स्थित बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 1 जनवरी को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने नीतू के पति विनोद रविदास, सास तेतरी देवी और साडम निवासी मामा कारू रविदास पर मिलकर आग लगाने और हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि घटना के समय नीतू असहाय थी और ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पेटरवार पुलिस ने त्वरित कदम उठाया है। पुलिस ने मृतका के पति विनोद रविदास को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया है। पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा ने बताया कि मृतका के भाई के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और घटना में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सास और मामा की भूमिका की भी जांच कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है और लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
