
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला जेल से सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाला मामला सामने आया है। यहां जेल में बंद दो कैदी कंबलों को काटकर बनाई गई रस्सी के सहारे करीब 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब दोपहर में कैदियों की नियमित गिनती की जा रही थी।गिनती के दौरान दो कैदी कम पाए गए, जिसके बाद जेल प्रशासन ने बैरकों और पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान जेल की पिछली दीवार के पास कंबल से बनी रस्सी और दीवार पर चढ़ने के निशान मिले, जिससे यह साफ हो गया कि कैदी योजनाबद्ध तरीके से फरार हुए हैं।

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार जिला जेल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू की। जेल प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। फरार कैदियों की तलाश के लिए कई पुलिस व जेल टीमें गठित कर दी गई हैं और आसपास के जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड के हजारीबाग केंद्रीय कारा से भी तीन कैदी इसी तरह रस्सी की मदद से दीवार फांदकर फरार हो चुके हैं। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
