
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी ने हिंसक रूप ले लिया। दो साल पुरानी फेसबुक रंजिश के चलते 20 साल से कम उम्र के युवकों ने शहर की एक नाश्ते की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज वारदात में भोपाल से समझौता कराने ग्वालियर आए युवक के भाई को गोली लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आ चुका है। जानकारी के अनुसार, करीब दो साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर किए गए एक कमेंट को लेकर दो गुटों के बीच विवाद शुरू हुआ था। समय बीतने के साथ यह विवाद शांत होने के बजाय और गहराता चला गया। हाल ही में इसी विवाद को खत्म करने और आपसी समझौते की कोशिश के लिए भोपाल से एक युवक ग्वालियर आया था। वह अपने भाई के साथ नाश्ते की दुकान पर बैठा हुआ था, तभी अचानक बाइक पर सवार हमलावर वहां पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही दुकान और आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान युवक के भाई को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर बेहद कम उम्र के थे और उनकी हरकतें किसी गैंगवार की तरह लग रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह हमलावर आते हैं, फायरिंग करते हैं और फिर मौके से फरार हो जाते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर की गई छोटी-सी टिप्पणी किस तरह गंभीर और जानलेवा अपराध का कारण बन सकती है। कम उम्र के युवकों के हाथों में हथियार और गैंगवार जैसी मानसिकता समाज के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की टिप्पणी या विवाद को हल्के में न लें और समय रहते कानूनी रास्ता अपनाएं, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
