
ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में हुए हरकेश हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में दबोच लिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर दादरी थाना पुलिस और विशेष टीम ने इलाके में चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश हरकेश हत्याकांड में सीधे तौर पर शामिल थे और घटना के बाद से फरार चल रहे थे। इलाज पूरा होने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस अब इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों और साजिश के पहलुओं की भी जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के बाद इलाके में दहशत फैलाने वाले अपराधियों के बीच पुलिस का सख्त संदेश गया है।
