
गडग (कर्नाटक)।
कर्नाटक के गडग जिले के लक्कुंडी गांव में एक घर की नींव की खुदाई के दौरान जमीन के नीचे दबा हुआ एक तांबे का बर्तन मिला, जिसमें करीब 470 ग्राम सोने के 22 आभूषण पाए गए। मजदूरों द्वारा मिट्टी हटाने के दौरान अचानक यह बर्तन नजर आया, जिसे खोलने पर उसमें हार, झुमके समेत अन्य कीमती गहने मिले।
इस बर्तन को सबसे पहले आठवीं कक्षा के छात्र प्रज्वल ने देखा और इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सोने के सभी आभूषणों को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल प्रशासन द्वारा गहनों की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये आभूषण किस काल के हैं और इन्हें किस उद्देश्य से जमीन में दबाया गया था। इस घटना के बाद गांव में कौतूहल और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
