
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं। दोनों देशों के बीच तनाव अक्सर सुर्खियों में रहता है, लेकिन इन सबके बीच चीन में एक ऐसा ‘ट्रंप’ चर्चा का विषय बना हुआ है, जिससे न तो चीन डरता है और न ही लोग नाराज़ होते हैं। दरअसल, चाइनीज सोशल मीडिया पर एक शख्स की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में ‘चाइनीज डोनाल्ड ट्रंप’ कह रहे हैं। इस शख्स का नाम रेयान चेन है। 42 वर्षीय रेयान चोंगकिंग शहर का रहने वाला है और पेशे से एक कंटेंट क्रिएटर है। रेयान की खासियत यह है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की आवाज़, बोलने का अंदाज़, हाथों की हरकतें और चेहरे के हाव-भाव इतनी सटीक नकल करता है कि पहली नज़र में लोग धोखा खा जाते हैं। वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे खुद डोनाल्ड ट्रंप चीन की सड़कों पर घूम रहे हों।
हालांकि, इस ‘चाइनीज ट्रंप’ का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। जहां असली डोनाल्ड ट्रंप अपनी चीन विरोधी नीतियों के चलते वहां नकारात्मक छवि बना चुके हैं, वहीं रेयान चेन पूरी तरह मनोरंजन और संस्कृति पर केंद्रित है। वह ट्रंप की स्टाइल में चोंगकिंग के मशहूर हॉटपॉट, स्ट्रीट फूड, स्थानीय कल्चर और रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर मज़ेदार टिप्पणियां करता है। रेयान के वीडियो सोशल मीडिया पर मिलियन्स में व्यूज़ बटोर रहे हैं। लोग उसकी कॉमिक टाइमिंग और परफेक्ट मिमिक्री पर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। एक वीडियो में वह ट्रंप की तरह कहते नजर आता है, “Tremendous! Amazing!” लेकिन ये शब्द वह चोंगकिंग हॉटपॉट और मसालेदार स्ट्रीट फूड की तारीफ में इस्तेमाल करता है। एक अन्य वीडियो में रेयान ट्रंप बनकर कहता है, “This hotpot is the best, believe me! So spicy, so delicious!”
कभी एक आम इंसान रहे रेयान चेन के लिए ट्रंप की नकल करना स्टारडम का रास्ता बन गया। आज वह न सिर्फ चीन में बल्कि दुनिया भर में ‘चाइनीज ट्रंप’ के नाम से पहचाना जा रहा है। राजनीति के तनाव के बीच रेयान चेन का यह किरदार यह दिखाता है कि ह्यूमर और क्रिएटिविटी सीमाओं से परे जाकर लोगों को जोड़ सकती है।
