
वडोदरा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फैन्स के जरूरत से ज्यादा क्रेज को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। टीम इंडिया की हालिया वनडे जीत के बाद कोहली ने एक अनोखी लेकिन गंभीर समस्या पर खुलकर बात की, जिसका सामना न सिर्फ उन्हें बल्कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी अक्सर करना पड़ता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए वनडे मुकाबले में विराट कोहली भारत की जीत के हीरो रहे। कोहली ने 93 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने चार विकेट से मैच अपने नाम किया। मैच के बाद बातचीत के दौरान कोहली ने कहा कि जब कोई बड़ा खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए उतरता है, तो स्टेडियम में फैन्स का शोर कई बार हद से ज्यादा बढ़ जाता है। विराट कोहली ने कहा, “मैं इसके बारे में जानता हूं और सच कहूं तो मुझे यह अच्छा नहीं लगता। मैंने यही चीज एमएस धोनी के साथ भी होते देखी है। जब वह बल्लेबाजी करने आते थे, तो फैन्स का क्रेज इतना बढ़ जाता था कि मैच की स्थिति और दूसरे खिलाड़ियों पर ध्यान ही नहीं जाता था।” कोहली के मुताबिक, यह क्रेज कभी-कभी टीम के माहौल और खेल की गंभीरता को भी प्रभावित करता है।
कोहली ने यह भी संकेत दिया कि फैन्स का प्यार और समर्थन खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है, लेकिन जरूरत से ज्यादा उत्साह खेल की लय को बिगाड़ सकता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक टीम गेम है और हर खिलाड़ी का योगदान उतना ही महत्वपूर्ण होता है, जितना किसी स्टार खिलाड़ी का। विराट कोहली के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। कई फैन्स ने उनकी बात से सहमति जताई, तो कुछ लोगों ने इसे स्टार खिलाड़ियों की लोकप्रियता का स्वाभाविक नतीजा बताया। हालांकि, कोहली का मानना है कि फैन्स को खेल और खिलाड़ियों दोनों का सम्मान करते हुए संतुलन बनाए रखना चाहिए।
