खबर का असर: चंबल में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई, दर्जनभर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, जंगलों में भागे माफिया


चंबल नदी में अवैध बजरी खनन को लेकर की गई आज तक की ग्राउंड रिपोर्ट का बड़ा असर देखने को मिला है। रिपोर्ट सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और धौलपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लगे दर्जनभर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया। कार्रवाई से घबराए बजरी माफिया मौके से फरार होकर जंगलों में छिप गए, जिनकी पहचान और तलाश अब की जा रही है। बताया जा रहा है कि चंबल नदी के किनारे लंबे समय से अवैध रूप से बजरी का खनन किया जा रहा था। माफिया दिन-रात नदी से बजरी निकालकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए सप्लाई कर रहे थे। स्थानीय लोगों की शिकायतों और मीडिया में खबर सामने आने के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ा, जिसके बाद धौलपुर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से करीब एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया, जिनका इस्तेमाल अवैध खनन और परिवहन में किया जा रहा था। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, वैसे ही माफिया अपने वाहन छोड़कर जंगलों की ओर भाग निकले। पुलिस का कहना है कि कई लोगों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, चंबल क्षेत्र में अवैध खनन न केवल पर्यावरण के लिए खतरा है, बल्कि इससे नदी के अस्तित्व पर भी संकट गहराता जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी अभियान जारी रहेगा। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अब चंबल को बजरी माफिया से राहत मिलेगी। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *