
मुंबई में मेयर पद को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। राउत का कहना है कि बीजेपी–शिंदे गुट से जुड़े पार्षदों को डराकर मुंबई के ताज होटल में रखा गया है ताकि वे विपक्ष के संपर्क में न आ सकें। संजय राउत ने दावा किया कि नगर निगम में संख्या बल को लेकर सत्ता पक्ष घबराया हुआ है, इसी वजह से चुने हुए कॉरपोरेटर्स को “हाउस अरेस्ट” जैसी स्थिति में रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और सत्ता के लिए खुलेआम दबाव की राजनीति की जा रही है। राउत ने यह भी आरोप लगाया कि मुंबई की जनता ने जिस उम्मीद से जनप्रतिनिधियों को चुना, उसी जनादेश का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना (UBT) इस मुद्दे को लेकर चुप नहीं बैठेगी और जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी। वहीं, बीजेपी और शिंदे गुट की ओर से इन आरोपों को सिरे से खारिज किया गया है। उनका कहना है कि विपक्ष हार के डर से बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। हालांकि, मेयर चुनाव से पहले इस बयानबाजी ने मुंबई की राजनीति को और गरमा दिया है।
