नितिन नवीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, निर्विरोध जीत के बाद पीएम मोदी का बड़ा बयान


भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन नवीन ने निर्विरोध जीत दर्ज करते हुए बीजेपी की कमान संभाल ली है। संगठन पर्व के तहत हुए चुनाव में उनके नाम पर सर्वसम्मति बनी, जिसके बाद वे औपचारिक रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किए गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नितिन नवीन की भूमिका और जिम्मेदारी को खास तौर पर रेखांकित किया। पीएम मोदी ने कहा, “जब बात पार्टी के विषयों की आती है तो मैं एक कार्यकर्ता हूं और नितिन नवीन मेरे बॉस हैं। अब वे हम सभी के अध्यक्ष हैं। उनका दायित्व केवल भाजपा को संभालना ही नहीं, बल्कि एनडीए के सभी सहयोगी दलों के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखना भी है।” पीएम मोदी के इस बयान को संगठनात्मक एकजुटता और नेतृत्व पर भरोसे के रूप में देखा जा रहा है। नितिन नवीन के अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने तथा एनडीए को एकजुट रखने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, आने वाले समय में संगठन विस्तार, चुनावी रणनीति और सहयोगी दलों के साथ समन्वय को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *