
स्कूल के दिन… वो असेंबली, वो देशभक्ति के गीत और टीचर्स के साथ बिताए गए खास पल—इन सबकी यादें एक बार फिर ताजा हो गई हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर अपनी नन्ही स्टूडेंट के साथ ‘ये देश है वीर जवानों का’ गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में मैम और बच्ची की एनर्जी, तालमेल और मुस्कान देखते ही बनती है। दोनों की परफॉर्मेंस इतनी खूबसूरत है कि देखने वाले भावुक हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो स्कूल का मंच फिर से जीवंत हो उठा हो। बच्ची का आत्मविश्वास और मैम का उत्साह इस बात का सबूत है कि पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार और देशभक्ति भी बच्चों में कितनी खूबसूरती से भरी जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। यूजर्स इसे स्कूल लाइफ की सबसे प्यारी याद, देशभक्ति का जज्बा और टीचर-स्टूडेंट बॉन्डिंग की मिसाल बता रहे हैं। कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि ऐसा माहौल हर स्कूल में होना चाहिए, जहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को आत्मविश्वास और संस्कृति से भी जोड़ा जाए।
