दीदी का किचन हैक हुआ वायरल, गाजर का हलवा बनाने का अपनाया देसी शॉर्टकट, देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी!


सोशल मीडिया पर इन दिनों गाजर के हलवे का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। वीडियो में एक दीदी हलवा बनाने का अनोखा और देसी शॉर्टकट अपनाती नजर आ रही हैं। उनका मकसद था कम वक्त में झटपट गाजर का हलवा तैयार करना, लेकिन जो नतीजा सामने आया, उसने इंटरनेट की जनता को हंसने पर मजबूर कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दीदी पारंपरिक तरीके से गाजर कद्दूकस करने और पकाने की जगह कुछ ऐसा तरीका अपनाती हैं, जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी। जैसे ही उनका “शॉर्टकट हलवा” तैयार होता है, उसका हाल देखकर खुद दीदी भी मुस्कुरा देती हैं और देखने वालों की हंसी छूट जाती है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आने लगे हैं। कोई लिख रहा है, “ऐसा हलवा आज तक नहीं देखा”, तो कोई मजाक में कह रहा है, “शॉर्टकट के चक्कर में पूरा हलवा ही बदल गया।” कई यूजर्स ने इसे “देसी जुगाड़ का कमाल” बताया, तो कुछ ने सलाह दी कि हलवा बनाने में थोड़ा धैर्य भी जरूरी होता है।.कमेंट सेक्शन हंसी वाले इमोजी, फनी कैप्शन और मजेदार प्रतिक्रियाओं से भरा पड़ा है। यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देखकर एन्जॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे हल्के-फुल्के वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *