नई दिल्ली / कोलकाता।
भारतीय रेलवे के पश्चिम बंगाल और असम के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के फूड मेन्यू से मछली और मांस हटाने का फैसला अब राजनीतिक विवाद बन गया है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इस फैसले को बंगाली संस्कृति और खाने की परंपरा पर हमला बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है। रेलवे ने अपने फैसले का कारण बताते हुए कहा कि यह कदम धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने और मां कामाख्या और मां काली मंदिर के समीप होने की वजह से उठाया गया है। रेलवे का कहना है कि मंदिरों के आसपास शाकाहारी भोजन परोसने की प्रथा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। इस फैसले के बाद TMC ने ट्वीट और प्रेस बयानों के माध्यम से सवाल उठाया कि क्या अब हर छोटी-बड़ी चीज के लिए BJP से अनुमति लेनी होगी। विपक्षी नेताओं का कहना है कि बंगाली खाने में मछली और मांस का खास महत्व है, और इसे हटा देना स्थानीय संस्कृति के खिलाफ है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ स्लीपर ट्रेन के मेन्यू के लिए है और अन्य वंदे भारत या रेलवे सेवाओं में नॉनवेज पर कोई रोक नहीं है। बावजूद इसके, राजनीतिक गलियारों में यह मुद्दा गर्म बना हुआ है और बंगाल में चुनावी माहौल को देखते हुए इसे बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है।
वंदे भारत स्लीपर में नॉनवेज हटाने का फैसला विवादों में, TMC ने BJP पर साधा निशाना
