बसंत पंचमी के मौके पर उत्तर भारत के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में शुक्रवार सुबह से ही हल्की बारिश और बूंदाबांदी शुरू हो गई। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ सहित आसपास के इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर भारत में मौसम बदला है। इसके प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते ठंड और बढ़ गई है। कश्मीर घाटी में कई जगहों पर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। खराब मौसम के चलते कई उड़ानों पर भी असर पड़ा है।
मौसम विभाग ने बताया है कि 23 जनवरी को भी उत्तर भारत में हल्की बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी। वहीं, ठंडी हवाओं के चलते तापमान में और गिरावट आ सकती है।
बसंत पंचमी पर बदला मौसम का मिजाज, उत्तर भारत में बारिश तो कश्मीर में बर्फबारी
