वेल्स के पीटरस्टोन वेंटलूज इलाके में स्थित करीब 900 साल पुराने एक चर्च का रहस्य उस वक्त सामने आ गया, जब उसे खरीदकर रेनोवेट कर रहे एक कपल को जमीन के नीचे 83 कंकाल मिले। यह चर्च वर्ष 1142 में बना था और हाल ही में नीलामी के जरिए बेचा गया था।
जानकारी के मुताबिक, 53 वर्षीय लूसी थॉमस और उनके पति 45 वर्षीय राइस थॉमस ने इस ऐतिहासिक चर्च को करीब 4 लाख 5 हजार पाउंड (लगभग 5 करोड़ रुपये) में खरीदा था। नीलामी की वेबसाइट पर इसे 5 बेडरूम वाले घर के रूप में दिखाया गया था, लेकिन जब कपल ने अंदर जाकर देखा तो पता चला कि यह अब भी पूरी तरह एक चर्च ही है, जिसे रहने लायक बनाने के लिए बड़े स्तर पर रेनोवेशन की जरूरत होगी।
खुदाई में निकले 83 कंकाल
रेनोवेशन के दौरान जब जमीन की खुदाई शुरू हुई तो कपल को बताया गया था कि यहां 5-6 कंकाल मिल सकते हैं, क्योंकि पुराने समय में चर्चों में दफनाया जाता था। लेकिन खुदाई के दौरान एक के बाद एक कुल 83 कंकाल निकलने से सभी हैरान रह गए।
लूसी थॉमस ने बताया कि ये कंकाल अलग-अलग परिवारों के थे — पति-पत्नी, माता-पिता और बच्चे एक साथ दफनाए गए थे। उन्होंने कहा, “हमने तय किया कि मृतकों का सम्मान करना सबसे जरूरी है, इसलिए उन्हें वहीं रहने दिया गया और ऊपर से नई फ्लोरिंग कर दी गई।”

आर्कियोलॉजिस्ट की निगरानी में हुआ काम
कंकाल मिलने के बाद खुदाई का काम एक विशेषज्ञ आर्कियोलॉजिस्ट की मौजूदगी में कराया गया। जांच में सामने आया कि ये सभी अवशेष कई सौ साल पुराने हैं और उस दौर की परंपरा के अनुसार चर्च परिसर में दफनाए गए थे।
4 साल में बना आलीशान घर
कपल ने 2021 में इस चर्च को खरीदा था और करीब चार साल की मेहनत के बाद इसे एक शानदार घर में तब्दील कर दिया। अब इस घर में 6 बेडरूम और 6 बाथरूम हैं। खास बात यह है कि इसे अब एयरबीएनबी पर भी लिस्ट कर दिया गया है, जहां लोग ऐतिहासिक माहौल में ठहर सकते हैं।
इतिहास से जुड़ा अनोखा अनुभव
लूसी का कहना है कि शुरुआत में यह अनुभव डरावना था, लेकिन समय के साथ उन्होंने इसे इतिहास का हिस्सा मान लिया। “यह जगह अब भी शांति से भरी है और हमें लगता है कि हमने यहां दफन लोगों का सम्मान किया है,” उन्होंने कहा।
यह अनोखी कहानी एक बार फिर साबित करती है कि पुरानी इमारतों के भीतर इतिहास की कई परतें छिपी होती हैं, जो कभी भी चौंका सकती हैं।
