गुजरात के बनासकांठा जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। रॉन्ग साइड से तेज़ रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने सामने से आ रही इनोवा कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया। इस दर्दनाक हादसे में राजस्थान के 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब इनोवा कार सवार लोग एक निजी कार्यक्रम से लौट रहे थे। अचानक रॉन्ग साइड से आए ट्रक ने कार को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है, वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गुजरात में दर्दनाक सड़क हादसा: रॉन्ग साइड से आए ट्रक ने इनोवा को कुचला, राजस्थान के 7 लोगों की मौत
