प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर हुए हंगामे के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने शिविर के बाहर नारेबाजी की और जबरन अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे स्थिति बिगड़ गई। घटना के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अनुयायियों और शिष्यों ने शिविर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शिविर के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है और निगरानी के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। शिष्यों का कहना है कि यह कदम मजबूरी में उठाया गया है, क्योंकि अब तक प्रशासन की ओर से शिविर की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस और प्रभावी व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने आशंका जताई है कि यदि सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो भविष्य में कोई बड़ी घटना हो सकती है।
फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और माघ मेले क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
प्रयागराज माघ मेले में तनाव: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर हंगामा, सुरक्षा बढ़ाई गई
