दुनिया में कई ऐसे रहस्यमयी किस्से हैं, जिन पर विश्वास करना विज्ञान के लिए भी आसान नहीं होता। ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर से सामने आया है, जहां रहने वाली 55 वर्षीय महिला मारिया इओनू अपनी अनोखी और डरावनी क्षमताओं को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। मारिया का दावा है कि वह सुबह पी जाने वाली कॉफी के कप में उभरने वाली आकृतियों को देखकर भविष्य की घटनाएं भांप लेती हैं। उनकी भविष्यवाणियां कई बार इतनी सटीक और डरावनी साबित हुई हैं कि लोग उन्हें ‘चुड़ैल’ तक कहने लगे हैं। हालांकि मारिया इन बातों से परेशान नहीं होतीं। उनका कहना है कि अगर उनकी शक्तियों से किसी की मदद हो सकती है, तो उन्हें इस नाम से कोई ऐतराज नहीं है।
मारिया की यह रहस्यमयी यात्रा बचपन से ही शुरू हो गई थी। जब वह महज 15 साल की थीं, तब एक दिन अपनी मां के साथ कार से जा रही थीं। अचानक उनकी आंखों के सामने एक भयावह दृश्य उभरा, जिसमें उन्होंने अपने स्कूल को आग की लपटों में घिरा देखा। कुछ ही देर बाद जब वे स्कूल के पास पहुंचीं, तो वहां सच में भीषण आग लगी हुई थी। इस घटना ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया। इसके बाद एक दिन उन्होंने अपनी मां की चचेरी बहन को कॉफी के कप में भविष्य पढ़ते हुए देखा। वहीं से उन्हें इस कला में दिलचस्पी हुई और उन्होंने खुद भी इसे आजमाना शुरू किया।.धीरे-धीरे मारिया को एहसास हुआ कि उनके द्वारा कही गई बातें सच साबित हो रही हैं। उन्होंने कई सालों तक ड्राई क्लीनिंग की दुकान में काम किया और बाद में नर्स बनीं, लेकिन उनकी ये रहस्यमयी शक्तियां उनका पीछा नहीं छोड़ पाईं। एक बार उन्होंने अपनी दुकान पर आने वाली एक महिला को बताया कि वह जिस व्यक्ति को डेट कर रही है, वह सफेद वैन चलाता है और अगले दिन उसे काम पर फूल भेजेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा। अगले ही दिन महिला ने घबराकर फोन किया और बताया कि सारी बातें सच निकलीं। तभी से लोग उन्हें डर के साथ ‘चुड़ैल’ कहने लगे। नर्स के तौर पर काम करते हुए भी मारिया को कई ऐसे अनुभव हुए, जिन्हें वे आज तक नहीं भूल पाईं। वह बताती हैं कि कई बार उन्हें मरीजों के बारे में ऐसे संकेत मिलते थे, जिन्हें बताना उनके लिए बेहद कठिन हो जाता था। एक बार उन्होंने टैरो कार्ड देखते हुए महसूस किया कि उनके एक सहकर्मी की मां की मौत होने वाली है। उन्होंने सीधे मौत की बात न कहकर केवल इतना कहा कि उसे जल्द ही कोई विरासत मिलने वाली है। दो दिन बाद ही उस सहकर्मी की मां का निधन हो गया। मारिया का कहना है कि उन्हें अक्सर ऐसे सपने आते हैं जो बाद में सच साबित होते हैं। कभी किसी रिश्तेदार के गर्भपात की खबर, तो कभी किसी व्यक्ति के दोबारा कैंसर से पीड़ित होने की सूचना — जबकि डॉक्टर पहले ही उसे पूरी तरह स्वस्थ घोषित कर चुके होते हैं। इन घटनाओं ने उन्हें भीतर से झकझोर दिया, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इस सच्चाई को स्वीकार कर लिया कि यह उनकी जिंदगी का हिस्सा है। अब मारिया को भविष्य देखने के लिए न तो कॉफी कप की जरूरत पड़ती है और न ही टैरो कार्ड की। उनका कहना है कि उनकी अंतरात्मा खुद ही उन्हें आने वाली घटनाओं का संकेत दे देती है। उन्होंने नर्स की नौकरी छोड़ दी है और अब फुल-टाइम साइकिक मीडियम के तौर पर काम कर रही हैं। अपने अनुभवों को उन्होंने एक किताब ‘एडवेंचर ऑफ अ साइकिक मीडियम’ में भी साझा किया है।
मारिया मानती हैं कि उनकी शक्तियों का उद्देश्य किसी को डराना नहीं, बल्कि लोगों को आने वाली परेशानियों के लिए तैयार करना और मुश्किल समय में उन्हें मानसिक सहारा देना है। चाहे लोग उन्हें चुड़ैल कहें या कुछ और, वह खुद को बस एक माध्यम मानती हैं, जिसके जरिए लोगों तक सच पहुंचता है।
सुबह की कॉफी में दिखता है भविष्य, ब्रिटेन की महिला की खौफनाक भविष्यवाणियों से लोग सहमे, बुलाने लगे ‘चुड़ैल’
