बिहार पुलिस एक बार फिर अपने व्यवहार को लेकर सवालों के घेरे में है। ताजा मामला दरभंगा जिले के बेता थाना क्षेत्र का है, जहां थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार पर महिला डॉक्टर के सामने एक युवक से गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।बताया जा रहा है कि मामला वन-वे उल्लंघन से जुड़ा हुआ है। महिला डॉक्टर अपने वाहन से कहीं जा रही थीं, तभी पुलिस ने वाहन रोका। आरोप है कि नियमों के तहत चालान करने के बजाय थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने ड्राइवर का कॉलर पकड़ लिया और उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इस दौरान गाली-गलौज भी की गई। हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद महिला डॉक्टर के सामने भी पुलिसकर्मी ने संयम नहीं दिखाया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर गलती हुई भी थी तो पुलिस को कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन यहां कानून के रखवाले ही कानून तोड़ते नजर आए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दरोगा युवक को पकड़कर झकझोरते हैं और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं।घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग सवाल कर रहे हैं कि जब आम नागरिकों से कानून का पालन करने की उम्मीद की जाती है, तो पुलिस खुद कानून तोड़ने पर क्यों उतारू है? वहीं महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी को लेकर भी नाराजगी जताई जा रही है।अब जनता का सीधा सवाल है कि क्या इस मामले में दोषी थाना प्रभारी पर कोई ठोस कार्रवाई होगी या फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है।
बिहार पुलिस की गुंडागर्दी? महिला डॉक्टर के सामने दरोगा ने ड्राइवर को पीटा, वीडियो वायरल
