
पंजाब के अमृतसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक शादी समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और सरपंच जर्मल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात वेरका बायपास स्थित मैरीगोल्ड रिसोर्ट में हुई, जहां शादी का कार्यक्रम चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाहर से आए दो युवकों ने अचानक जर्मल सिंह को निशाना बनाया और उनके सिर में गोलियां दाग दीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद शादी समारोह में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जर्मल सिंह पर पहले भी हमले हो चुके थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या पुरानी रंजिश या साजिश का परिणाम हो सकती है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
इस हत्या ने एक बार फिर राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजनीतिक हलकों में भी घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
