लावारिस मिठाई बनी काल, खाने के 15 मिनट बाद बिगड़ी तबीयत, 1 की मौत

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चाय की दुकान पर लावारिस हालत में पड़ी मिठाई जानलेवा साबित हो गई। अज्ञात व्यक्ति द्वारा छोड़े गए मिठाई के पैकेट को खाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान पीएचई विभाग में कार्यरत 50 वर्षीय कर्मचारी दसरू यदुवंशी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, जुन्नारदेव की एक चाय दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मिठाई का पैकेट छोड़ दिया था। दुकानदार मुकेश कचौरिया के परिवार के सदस्यों और दसरू यदुवंशी ने वह मिठाई खा ली। मिठाई खाने के करीब 15 मिनट के भीतर ही सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें तेज उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। हालत बिगड़ते देख परिजन और स्थानीय लोग सभी को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान दसरू यदुवंशी की मौत हो गई, जबकि चाय दुकानदार मुकेश कचौरिया के परिवार के चार सदस्य गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। संदिग्ध मिठाई के पैकेट को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि मिठाई में किसी जहरीले पदार्थ की मिलावट हो सकती है, हालांकि असली कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी लावारिस खाद्य पदार्थ का सेवन न करें। पुलिस अज्ञात व्यक्ति की तलाश में जुट गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *