गम और गुस्से के बीच अनिता देवी का बेलगड्डा में अंतिम संस्कार

मासूम अलौकिक ने मां के पार्थिव शरीर को दी मुखाग्नि

मृतका के पति सदर एसडीओ हजारीबाग समेत अन्य आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों का भड़का है आक्रोश

कैंडिल मार्च निकाल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

हजारीबाग। गम और गुस्से के बीच सिमरिया रोड स्थित बेलगड्डा में मृतका अनिता देवी का अंतिम संस्कार रविवार को किया गया। मौके पर अनिता देवी के मायकेवाले समेत परिचित और पूरा गांव मौजूद था। नौ वर्षीय मासूम बेटे अलौकिक के अपनी मां को मुखाग्नि दी। इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों ने कहा कि उनकी बहन-बेटी और मासूम बच्चों की मां को सदर एसडीओ अशोक कुमार और उसके परिवारवालों ने जिंदा जलाकर मार दिया। दोषियों को जब तक उनके किए की सजा नहीं मिलेगी, उनके आंदोलन की चिंगारी नहीं बुझेगी। लोगों ने जिला और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि वे लोग आरोपी एसडीओ और उसके परिवारवालों को बचाने में लगे हैं। प्रशासन की खामोशी काफी कुछ कह रही है। पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई से वे लोग संतुष्ट नहीं हैं। इससे पहले शनिवार की रात आठ बजे अनिता देवी के मायकेवालों ने इस शर्त पर आंदोलन बंद किया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। फिर रात में परिजनों से कैंडिल मार्च निकाला।

एसडीओ के बारे में कई तरह की चर्चा

पत्नी अनिता देवी को जिंदा जलाने के आरोपी हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार के बारे में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। कोई कह रहा एसडीओ हजारीबाग में ही किसी रिश्तेदार के घर अंडरग्राउंड है। कोई कह रहा रांची के किसी हास्पिटल में बीमार का बहाना बनाकर भर्ती है। गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रशासनिक और राजनीतिक संरक्षण मिलने की भी चर्चा आम है।

कौन है रूबी कुमारी?

रामगढ़ में पदस्थापित एक अधिकारी की पत्नी ने रूबी कुमारी के नाम का जिक्र बैनर मीडिया पर किया है। उसमें बताया गया है कि रूबी कुमारी भी नौकरी करती है और इसी के कारण अनिता देवी की जान गई है। रूबी को अनिता के पति ने रेसिडेंस पर भी लाना शुरू कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *