मंजीत यादव हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

एसडीपीओ अमित आनंद ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

एसडीपीओ ने कहा बहुत जल्द शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कर दिया जाएगा मामले का खुलासा

हजारीबाग। वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र अन्तर्गत न्यू बस स्टैंड के निकट सरना ग्राउंड में कांड संख्या-419/24 के संदिग्ध अपराधी अवैध हथियार के साथ मौजूद हैं। प्राप्त सूचना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देने के उपरांत सूचना को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के दौरान न्यू बस स्टैंड स्थित सरना ग्राउंड के पास पहुंचा, तो पुलिस पार्टी को देखकर वहां मौजूद लोग भागने लगे। पुलिस बल के जवानों ने एक व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। मौके से पकड़ाये हुए व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर उन्होने अपना नाम पप्पू कुमार यादव उर्फ कटप्पा, पिता-केदार यादव, ग्राम-मंडई खुर्द, थाना-लोहसिंघना, जिला-हजारीबाग बताया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस एवं एक ओप्पो कम्पनी का स्क्रीन टच मोबाईल फोन बरामद किया गया। बरामद वस्तुओं की तलाशी सह जप्ति सूची तैयार ककी गई तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी पप्पू कुमार यादव ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बड़ा बाजार कांड संख्या-419/2024 में मंजित यादव की हत्या करने में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की। मामले में पुलिस की और भी तहकीकात जारी है। वरीय पुलिस पदाधिकारी का कहना है मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
……………………………………
बरामद सामानों की विवरणी
……………………….
एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, एक ओप्पो कम्पनी का स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *