मानसिक प्रताड़ना से तो कहीं नहीं हुई बैजू एक्का की मौत

बन गया था जमादार, बजा रहा था कक्षपाल की ड्यूटी

सवालों के कटघरे में हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा प्रशासन

हजारीबाग। जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में कार्यरत जमादार बैजू एक्का की मौत हो गई। वास्तव में वह जमादार था, लेकिन उससे कक्षपाल की ड्यूटी ली जा रही थी। बताया जाता है के ऐसे में वह मानसिक प्रताड़ना से जूझ रहा था। लगभग दो माह पहले उसे जमादार के पद पर प्रोन्नति मिली थी। लेकिन ड्यूटी चार्ट तैयार करनेवाले हैं भूतपूर्व सैनिक कक्षपाल से हवलदार का ड्यूटी लिया जा रहा है। चंदन तिवारी उसे कक्षपाल की ड्यूटी देते थे। बड़ा जमादार की ड्यूटी काराधीक्षक जीतेंद्र सिंह के कहने पर उनके चहेते हवलदार उमेश सिंह को दी जाती थी। उमेश सिंह काराधीक्षक जीतेंद्र सिंह के साथ ही मेदनीनगर सेंट्रल जेल पलामू से यहां आए हैं। बैजू एक्का की मौत गुरुवार की सुबह हृदयाघात के कारण बताई गई है। मृतक के परिजनों के अनुसार कई माह से उससे कोई ड्यूटी नहीं लगाई जा रही थी। इस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। इधर दो दिन से उससे कक्षपाल (सिपाही) के साथ ड्यूटी ली जा रही थी। मृतक के परिजन और जेल मेन्स एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया कि काराधीक्षक जीतेंद्र कुमार जेल मैन्युअल के विपरीत जमादार की जगह कक्षपाल का बैजू एक्का से ड्यूटी ले रहे थे। जिसके कारण वे डिप्रेशन में चल रहे थे।बुधवार की रात ड्यूटी से निकल कर आवास पहुंचा और उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पक्ष जानने के लिए काराधीक्षक को फोन लगाया गया, तो उनका फोन नहीं लगा। इधर पोस्टमार्टम के बाद भेजूं एक्का का शव परिजनों कै सौंप दिया गया, जिसे लेकर वे डालटनगंज चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *