इस्तीफा भेजने वाले अलंकार अग्निहोत्री सस्पेंड, अब बरेली के कमिश्नर करेंगे मामले की जांच


बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को इस्तीफा भेजने के बाद अब निलंबित कर दिया गया है। शासन की ओर से उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी बरेली मंडलायुक्त को सौंपी गई है। प्रशासनिक हलकों में इस कार्रवाई को गंभीर अनुशासनात्मक कदम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, अलंकार अग्निहोत्री ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा भेजा था। इसके बाद उन्होंने एक चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें डीएम आवास पर बंधक बनाकर रखा गया था। हालांकि प्रशासन ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद बताया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला सेवा नियमों के उल्लंघन और अनुशासनहीनता से जुड़ा माना जा रहा है। इसी आधार पर राज्य सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।


अब पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच बरेली मंडलायुक्त द्वारा की जाएगी। जांच में यह देखा जाएगा कि इस्तीफा देने के पीछे क्या कारण थे, लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है और प्रशासनिक स्तर पर कोई चूक हुई या नहीं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं, जिले के प्रशासनिक कामकाज और अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब सभी की नजरें कमिश्नर की जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *