
राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी और बाड़मेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी को लेकर छात्राओं की एक टिप्पणी से जिले में तनाव का माहौल बन गया। फीस में कटौती की मांग को लेकर कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रहीं एबीवीपी से जुड़ी छात्राओं के आंदोलन के दौरान यह विवाद सामने आया। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एडीएम तथा एसडीएम मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने छात्राओं से बातचीत कर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। इसी दौरान एसडीएम ने कहा कि जिले की कलेक्टर टीना डाबी छात्राओं के लिए एक प्रेरणा और रोल मॉडल हैं।
एसडीएम के इस बयान पर कुछ छात्राएं नाराज़ हो गईं और उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि कलेक्टर मैडम उनकी रोल मॉडल नहीं हैं, बल्कि एक “रील स्टार” हैं। इस टिप्पणी के बाद प्रदर्शन स्थल पर नारेबाजी तेज हो गई और माहौल गरमा गया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हस्तक्षेप किया और प्रदर्शन में शामिल दो छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया। प्रशासन का कहना है कि यह कदम शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इस घटना के बाद बाड़मेर में प्रशासनिक हलकों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं, जबकि सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
