दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर हजारीबाग में जश्न

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कार्यकर्ताओं संग मनाई खुशियां

कहा-दिल्ली की जनता ने झूठ और भ्रष्टाचार को नकारकर विकास और सुशासन को चुना है। भाजपा की यह जीत प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण है।

हजारीबाग। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक एवं प्रचंड जीत के अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने विधायक सेवा कार्यालय के समक्ष कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ मिलकर भव्य जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी की गई, ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मनाई गई एवं कार्यकर्ताओं व आमजन को मिठाइयां बांटी गईं। इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की यह ऐतिहासिक जीत यह दर्शाती है कि जनता झूठे वादों और भ्रष्टाचार की राजनीति से ऊब चुकी है और उसने विकास एवं सुशासन के मार्ग को चुना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को दिल्ली की जनता ने पूर्ण समर्थन दिया है और यह जीत देश में भाजपा की मजबूत पकड़ एवं जनता के अटूट विश्वास को प्रमाणित करती है। विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी की जनविरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था को पूरी तरह नकार दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा देश के विकास, जनता की सेवा और पारदर्शी शासन के लिए प्रतिबद्ध है और दिल्ली की जनता ने इस संकल्प पर अपनी मुहर लगा दी है। इस विजय उत्सव में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक उपस्थित रहे। सभी ने दिल्ली में भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत को लेकर जोश और उत्साह के साथ ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाच-गाकर और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस अवसर पर दिल्ली की जनता को भाजपा पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह जीत देश में विकास की राजनीति की जीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *