
रानीतराई।
पैसों की तंगी और बढ़ते कर्ज के दबाव ने एक गांव के पति-पत्नी को अपराध की राह पर धकेल दिया। जल्दी पैसा कमाने की चाह में दोनों ने यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखा और घर में ही नकली करेंसी तैयार करने लगे। साप्ताहिक बाजारों में इन नोटों को खपाने की कोशिश के दौरान पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरुण कुमार तुरंग और उसकी पत्नी राखी तुरंग के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे थे और उनके सिर पर कर्ज था। इसी दबाव में उन्होंने गलत रास्ता अपनाया।.जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कलर प्रिंटर और अन्य सामग्री मंगवाई और घर में ही नकली नोट छापने लगे। इसके बाद वे आसपास के इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में इन नोटों को चलाने की कोशिश कर रहे थे।

पूरा मामला उस समय उजागर हुआ, जब थाना रानीतराई क्षेत्र के एक साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से नकली नोट और इस्तेमाल में लाया गया सामान भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस गिरोह से अन्य लोग तो जुड़े नहीं हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
