
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में लगे कथित देश विरोधी नारों को लेकर विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर अब टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तीखे शब्दों में पोस्ट साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने पोस्ट में लिखा कि देश ऐसे गद्दारों से भरा पड़ा है और ऐसे लोगों का समर्थन करना सीधे तौर पर राष्ट्र के खिलाफ है। उनका यह बयान JNU परिसर में उमर खालिद और शरजील इमाम के समर्थन में लगाए गए कथित देश विरोधी नारों के संदर्भ में सामने आया है।

अभिनेत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस और तेज हो गई है। जहां एक वर्ग उनके बयान का समर्थन कर रहा है, वहीं दूसरा वर्ग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जोड़कर देख रहा है। JNU नारेबाजी विवाद पहले ही राजनीतिक और सामाजिक बहस का मुद्दा बना हुआ है और अब फिल्म व टीवी जगत की हस्तियों की प्रतिक्रियाओं से मामला और गर्मा गया है। इस पूरे मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस पहले से ही सतर्क हैं, वहीं विश्वविद्यालय परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है। देवोलीना भट्टाचार्जी का यह बयान एक बार फिर JNU विवाद को राष्ट्रीय बहस के केंद्र में ले आया है।
