फिल्म का प्रमोशन करने हैदराबाद से हजारीबाग पहुंचे निदेशक

देश के आदिवासियों की समस्या पर बनी फिल्म ” ये धरती हमारी” का किया प्रमोशन


हजारीबाग। देश के आदिवासियों की समस्या पर बनी फिल्म ” ये धरती हमारी” का प्रमोशन करने फिल्म के नायक, लेखक और निर्देशक आर नारायण मूर्ति हजारीबाग पहुंचे। हजारीबाग परिसदन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि देश के तमाम आदिवासियों की समस्या के मूल में जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों का मालिकाना हक का है। आज भी और आजादी के पहले भी आदिवासियों की समस्या यही रही। आजादी के बाद आदिवासियों की समस्या का समाधान के लिए संविधान के तहत कई कानून बने जैसे झारखंड में संथाल परगना टेंडेंसी एक्ट, छोटा नागपुर टेंडेंसी एक्ट, फिफ्थ शेड्यूल सिक्स्थ शेड्यूल बना पर आदिवासियों की मूल समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाई। इन्हीं समस्याओं को ” ये धरती हमारी “फिल्म में बहुत बारीकी से दिखाया गया है कि कैसे नेशन इंटरेस्ट और पीपुल्स इंटरेस्ट के नाम पर आदिवासियों को जमीन से बेदखल कर विस्थापित किया गया है जिससे आदिवासियों की अस्तित्व ही खतरे में पड़ गई है। फिल्म के नायक गंगाराम (आर नारायण मूर्ति) और नायिका पार्वती ( निशा प्रालोकर )के जीवन अभिनय किया है. ये फिल्म श्री तिरुमला तिरुपति वेंकटेश्वरा फिल्मस के बैनर तले बनी है। इसके निर्माता सीएच पद्मावती है। इस फिल्म में बॉलीवुड कलाकार टीनू आनंद, पेंटर, अलीकांत, फुरकान अहमद, जुबैदा जी और नायिका निशा प्रलाकर आदि कलाकारों के अभिनय ने फिल्म को रोचक बना दिया है। कुमार सानू, अल्का याग्निक, उदित नारायण और बिनोद राठौर के मधूर स्वर ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया है। इस फिल्म को संगीत वंदे मातरम श्रीनिवास ने दिया है। इस फिल्म का शुटिंग महाराष्ट्र के विभिन्न आदिवासी क्षेत्रों में किया गया है. दो घंटे के इस फिल्म को बनाने में पाँच करोड़ रूपया खर्च हुआ है। यह फिल्म झारखंड के आठ शहर रांची, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा जमशेदपुर, बोकारो, देवघर और रामगढ़ में 22 फरवरी 2025 को एक साथ रिलीज किया जाएगा. प्रेस वार्ता में हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, सीपीएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू बटेश्वर प्रसाद मेहता, महेंद्र राम, निजाम अंसारी, मोहम्मद हकीम, अनवरूल हक के अलावा कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *