
उन्नाव।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से आस्था और चमत्कार से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को लगातार सपने में आवाज सुनाई दे रही थी— “मैं यहां हूं, मुझे बाहर निकालो…”। इन सपनों के बाद जब गांव में पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई कराई गई, तो वहां से अष्टधातु से बनी खाटू श्याम की मूर्ति बरामद हुई। बताया जा रहा है कि युवक को कई दिनों तक एक ही तरह के सपने आते रहे, जिसमें उसे खेत में एक विशेष स्थान दिखाया जाता था। सपनों की बात जब उसने ग्रामीणों को बताई, तो पहले तो लोग असमंजस में रहे, लेकिन बाद में गांव के लोगों ने मिलकर बताए गए स्थान पर खुदाई शुरू कर दी। खुदाई के दौरान पीपल के पेड़ के नीचे जमीन से खाटू श्याम की सुंदर अष्टधातु मूर्ति निकलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। खबर फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौके पर पहुंचने लगे। देखते ही देखते वहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। लोग भगवान के जयकारे लगाने लगे और मूर्ति के दर्शन के लिए भारी भीड़ जुट गई। कई श्रद्धालुओं ने मौके पर पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी। फिलहाल प्रशासन और स्थानीय पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई है। मूर्ति को सुरक्षित स्थान पर रखने और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने की तैयारी की जा रही है। पूरे क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे ईश्वरीय संकेत मान रहे हैं।
