हजारीबाग। 4 फरवरी 2025 के रात्रि 10:00 बजे से अलग-अलग विश्वविद्यालय के दल विनोबा भावे विश्वविद्यालय का मुख्यालय परिसर पहुंचने लगे। रात्रि 1:00 बजे तक कुल छह विश्वविद्यालय के खोखो दल पहुंच गए। डॉ जॉनी रुफिना तिर्की एवं डॉ अर्चना रीना धान की देखरेख में अकोमोडेशन समिति ने सबको कमरा उपलब्ध कराकर ठहरा दिया। 5 फरवरी की अहले सुबह से अलग-अलग विश्वविद्यालय के दल मुख्यालय परिसर पहुंचते रहे। डॉ लक्ष्मी शिवेशवरी एवं डॉ संतोष सिंह की देखरेख में पंजीयन समिति ने सभी दलों का पंजीयन का कार्य पूर्ण किया। तत्पश्चात अर्हता जांच समिति ने डॉ सुनील कुमार अग्रवाल एवं डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों की अहर्ता संबंधी कागजात की जांच की गई। भोजन समिति के डॉ इंद्रजीत कुमार एवं डॉ नकुल पांडे अपने दल के अन्य साथियों के साथ बहुत सक्रिय दिखे। बाकी सभी समिति अपने-अपने कार्य में लगी रही।
शाम 5:00 से सभी दल के प्रबंधक को एवं प्रशिक्षकों के साथ विश्वविद्यालय आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक आर्यभट्ट सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संघ का अध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने किया। बैठक में खेल के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर सभी मैनेजर को उपलब्ध करा दिए गए। बैठक में कुलानुशासक प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह, आदर्श कॉलेज राजधनवार के प्राचार्य प्रोफेसर बिमल कुमार मिश्रा, आयोजन सचिव सह विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ राखो हरि, डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ विनोद रंजन एवं झारखंड खो खो संगठन के सचिव संतोष कुमार ने सभी मैनेजर की पूरी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
शहीद नंद कुमार पटेल विवि, छत्तीसगढ़ बनाम साईनाथ विवि, ओरमांझी, रांची के बीच होगा उद्घाटन मैच
उद्घाटन सत्र के पहले मैच में गुरुवार की पूर्वाह्न 11:00 से पहला मैच Pool A के अंतर्गत शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ बनाम साईनाथ विश्वविद्यालय, ओरमांझी, रांची के बीच खेला जाएगा l यह मैच बिनोदिनी पार्क के कोर्ट एक में होगा।
Pool A के बाकी मैच इस प्रकार है:
1)विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग vs
छत्तीसगढ़
स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई
2) सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ बिहार, गया Vs
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना
3)राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ Vs
सिक्किम विश्वविद्यालय, सिक्किम
Pool B
1) वीर बहादुर सिह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर Vs
रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर,
2) कलकत्ता विश्वविद्यालय,Vs
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,
3) शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय,Vs
मुंगेर विश्वविद्यालय
4) रमा देवी महिला विश्वविद्यालय, Vs
तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर
Pool C
1) नॉर्थ बेंगल यूनिवर्सिटी, सिलीगुड़ी, बंगाल Vs
दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी, गोरखपुर
2) वेस्ट बेंगल स्टेट यूनिवर्सिटी, कोलकाता Vs
गंगाधर मेहर यूनिवर्सिटी
3) बरहामपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा Vs
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी
4) विनोद बिहारी महतो कोयलाचल यूनिवर्सिटी धनबाद, Vs वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा बिहार
Pool D
1) रांची विश्वविद्यालय, रांची Vs
सत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय
2) कल्याणी विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल, Vs अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय
3) सिद्धू कान्हो बिरसा विश्वविद्यालय Vs
संबलपुर विश्वविद्यालय ओडिशा,
4) बीआरए विहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, Vs
केआईआईटी यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर।