असम में दर्दनाक हादसा, राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत, 5 डिब्बे पटरी से उतरे


असम के होजई जिले में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से आठ हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सुबह करीब 2:17 बजे हुआ, जब हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था।
घटना की पुष्टि करते हुए वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृत हाथियों में वयस्क और बच्चे दोनों शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के प्रवक्ता ने बताया कि इस दुर्घटना में ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और वैकल्पिक व्यवस्था की गई।


बताया जा रहा है कि यह इलाका हाथियों का पारंपरिक मूवमेंट कॉरिडोर है। पहले भी इस रूट पर वन्यजीवों की ट्रेन से टकराने की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों और पर्यावरणविदों ने रेलवे ट्रैक पर स्पीड लिमिट, अंडरपास और वॉर्निंग सिस्टम की मांग दोहराई है।
इस दर्दनाक घटना के बाद वन्यजीव संरक्षण और रेलवे सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *