
ढोलबज्जा (नवगछिया)।
नवगछिया के ढोलबज्जा बाजार में रंगदारी की मांग से दहशत का माहौल बन गया है। कुख्यात अपराधी छोटुवा यादव के नाम पर बाजार के पांच दुकानदारों से पांच–पांच लाख रुपये, यानी कुल 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है।
रंगदारी की धमकी मिलने के बाद दुकानदारों में भारी आक्रोश है। सुरक्षा को लेकर भयभीत व्यवसायियों ने विरोध स्वरूप पूरे बाजार को बंद कर दिया। दुकानदारों का कहना है कि लगातार मिल रही धमकियों से उनका व्यापार और जान—दोनों खतरे में हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर व्यवसायियों से बातचीत की। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से जांच करने और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि रंगदारी मांगने वालों की पहचान की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
व्यवसायियों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, ताकि वे भयमुक्त होकर अपना व्यापार कर सकें। फिलहाल इस घटना को लेकर इलाके में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है।
