फैन क्रेज बना खतरा, समांथा रुथ प्रभु के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल


साउथ सिनेमा के सितारों के प्रति फैंस की दीवानगी एक बार फिर चिंता का विषय बन गई है। हाल के दिनों में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां फैंस का बेकाबू उत्साह स्टार्स की सुरक्षा के लिए खतरा बनता नजर आ रहा है। ताजा मामला लोकप्रिय साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से जुड़ा है, जिनके साथ हैदराबाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान धक्का-मुक्की की घटना सामने आई है।


रविवार को समांथा रुथ प्रभु हैदराबाद में एक शॉप के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। कार्यक्रम के दौरान वह काफी देर तक मौजूद रहीं और फैंस से बातचीत भी की। लेकिन जैसे ही वह इवेंट खत्म कर बाहर निकलकर अपनी गाड़ी की ओर बढ़ीं, वहां मौजूद फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि समांथा के चारों ओर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे उन्हें आगे बढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।भीड़ के धक्कों के बीच एक्ट्रेस एक पल के लिए लड़खड़ा भी गई थीं। हालांकि उनके बॉडीगार्ड ने तुरंत संभालते हुए उन्हें गिरने से बचा लिया। इस दौरान समांथा काफी असहज और परेशान नजर आईं। उनके चेहरे पर डर और बेचैनी साफ देखी जा सकती थी। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस फोर्स को भी हस्तक्षेप करना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद समांथा को सुरक्षित उनकी गाड़ी तक पहुंचाया गया।


गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के इवेंट के दौरान साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भी इसी तरह की बदतमीजी की घटना सामने आई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने सेलिब्रिटीज की सुरक्षा व्यवस्था और फैन कल्चर पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर फैंस और आम लोग भी नाराजगी जता रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि स्टार्स से प्यार और सम्मान दिखाने का यह तरीका बिल्कुल गलत है और ऐसे व्यवहार पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

#SamanthaRuthPrabhu #SouthCinema #FanFrenzy #CelebSafety #Hyderabad #ViralVideo #BreakingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *