हजारीबाग। अपनी पत्नी को जलाकर मारने के आरोपी पति पूर्व एसडीओ अशोक कुमार ने व्यवहार न्यायालय, हजारीबाग में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। 17 जनवरी को अपर न्यायाधीश छह की अदालत में एबीपी न. 133/2025 में सुनवाई होगी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार एसडीओ की ओर से जमानत देने की दलील न्यायालय में पेश करेंगे और पूर्व एसडीओ की गिरफ्तारी रोकने की अपील करेंगे। बताते चलें कि 26 दिसंबर 2024 को झील रोड स्थित एसडीओ आवास में एसडीओ की पत्नी अनिता देवी गंभीर रूप से झुलस गई थीं। उनका इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल मे हुआ। बाद में स्थिति बिगड़ने पर रांची के देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां अनिता कुमारी की मौत हो गई। उनके निधन के बाद मृतका अनिता कुमारी के भाई राजू कुमार गुप्ता सहित अन्य परिजन, समाजसेवी एवं राजनीतिक दल के लोगों ने लोहसिंगना थाना का घेराव किया था और पूर्व एसडीओ एवं उनके परिवार को जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई थी। वरीय अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ था। मृतका के भाई के फर्द ब्यान पर लोहसिंघना थाना कांड संख्या 235/2024 भारतीय न्याया संहिता की धारा 109(1), 124(2), 351(2), 86(4), 127(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस केस में पुलिस अधीक्षक ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। घटना के लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस पूर्व एसडीओ सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नही सकी है।
डीजीपी और आईजी ने डीआईजी और एसपी से मांगी रिपोर्ट
पूर्व एसडीओ पर लगे आरोप और घटनाक्रम के साथ अब तक के अनुसंधान पर मांगा विस्तृत ब्योरा
हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार पर अपनी पत्नी अनिता कुमारी की जलाकर हत्या करने का आरोप है।
मृतका के भाई राजू कुमार गुप्ता ने डीजीपी और आईजी झारखंड से मुलाकात कर बहन के हत्यारों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई और ज्ञापन सौंपा। उसमें पुलिस की अबतक की कार्रवाई से खुद को असंतुष्ट बताया। इस पर डीजीपी ने अब तक के अनुसंधान का विस्तृत ब्योरा उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी और हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक को पत्राचार किया है। उसमें बताया गया है कि मृतका के भाई राजू कुमार गुप्ता ने सभी जगहों पर दिए गए आवेदनों की प्रतिलिपि भी उपलब्ध कराई है।