
हजारीबाग के हबीबी नगर इलाके में हुए विस्फोट की घटना के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन घटना के 17 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद मृतकों के शव अब भी घटनास्थल पर ही रखे गए हैं। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने इलाके को पूरी तरह सील कर रखा है और किसी भी तरह का जोखिम उठाने से बचा जा रहा है।
रातभर पुलिस बल और वरीय अधिकारी मौके पर डटे रहे। कड़ाके की ठंड को देखते हुए घटनास्थल के पास समियाना लगाया गया और अलाव की व्यवस्था की गई, ताकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सतर्क रह सकें। सुबह होते ही रांची से जगुआर की बम निरोधक दस्ता BT02 मौके पर पहुंची और विस्फोट से जुड़े संभावित खतरों की जांच शुरू की। इसके साथ ही SFSL (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है, जो विस्फोट में इस्तेमाल किए गए रासायनिक पदार्थों की पहचान में जुटी हुई है।
फिलहाल प्रशासन ने विस्फोट के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। जांच एजेंसियां हर पहलू को खंगाल रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोट दुर्घटनावश हुआ या इसके पीछे किसी साजिश की भूमिका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह भी संभावना जताई जा रही है कि आवश्यकता पड़ने पर एनआईए को भी जांच में शामिल किया जा सकता है।
