
मुंबई।
रणवीर सिंह के फिल्म से बाहर होने के बाद फरहान अख्तर की आइकॉनिक फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर सोशल मीडिया और फिल्म गलियारों में अटकलों का दौर तेज हो गया था। चर्चाएं थीं कि अभिनेता ऋतिक रोशन इस फिल्म में नए डॉन की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि अब इन तमाम कयासों पर विराम लग गया है।
इंडिया टुडे से बातचीत में फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने स्पष्ट किया है कि ऋतिक रोशन कभी भी ‘डॉन 3’ को लेकर फिल्म के मेकर्स के संपर्क में नहीं थे। न तो उनसे कोई बातचीत हुई और न ही उनकी टीम के साथ किसी तरह की मीटिंग की गई। सूत्रों के अनुसार, रणवीर सिंह के अचानक प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद मेकर्स फिलहाल फिल्म के भविष्य को लेकर दोबारा मंथन कर रहे हैं। ‘डॉन 3’ की स्क्रिप्ट को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है, ताकि कहानी को किसी नए अभिनेता के अनुरूप ढाला जा सके। जब तक स्क्रिप्ट पूरी तरह फाइनल नहीं हो जाती, तब तक किसी भी अभिनेता से संपर्क नहीं किया जाएगा।

फिलहाल फिल्म की टीम त्योहारों के माहौल में है और प्रोजेक्ट पर वास्तविक काम अगले साल से शुरू होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि ऋतिक रोशन एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं, लेकिन इस समय उनसे जुड़ी सभी खबरें केवल अफवाह हैं। वहीं, रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘प्रलय’ की तैयारी में जुटे हुए हैं, जो एक ज़ॉम्बी थ्रिलर बताई जा रही है। इसके अलावा निर्देशक आदित्य धर ने उनसे ‘धुरंधर 2’ के लिए कुछ सीन शूट करने का भी अनुरोध किया है। बताया जा रहा है कि ‘धुरंधर 2’ पहले पार्ट से भी बड़े स्तर पर बनाई जा रही है और यह फिल्म 19 मार्च 2026 को कई भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी।
