चित्रकला से जुड़ी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने एवं बेहतरीन मंच प्रदान करने की पहल

खेल पदाधिकारी ने किया सोहराई एवं कोहबर कला उत्सव के पोस्टर का विमोचन

25 फरवरी से दस दिवसीय नि:शुल्क सोहराई एवं कोहबर कला प्रशिक्षण कार्यशाला सह सोहराय उत्सव 2025

नौ मार्च को लगाई जाएगी प्रदर्शनी, 24 फरवरी तक 60 सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन


हजारीबाग। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार की ओर से प्राप्त वित्तीय सहायता अनुदान के अंतर्गत प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करने एवं कला के साथ समाज सेवा के लिए सुप्रसिद्ध स्थानीय संस्था तरंग ग्रुप ,हजारीबाग की ओर से आयोजित “दस दिवसीय नि:शुल्क सोहराई एवं कोहबर चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला 2025” के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन 18 फरवरी को स्थानीय जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम के कर कमलों से किया गया। पोस्टर का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि इस झारखंड और खासकर हजारीबाग की सुप्रसिद्ध आर्ट सोहराई एवं कोहबर को आज के युवा वर्ग तक पहुंचने का बहुत ही बेहतरीन प्रयास है। इस तरह का आयोजन चित्रकला से जुड़ी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने एवं बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए बहुत ही आवश्यक है।

सोहराई एवं कोहबर कार्यशाला सह प्रदर्शनी के संदर्भ में संस्था के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि झारखंडी एवं भारतीय लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देशय इस कार्यशाला का आयोजन 25 फरवरी से 09 मार्च के बीच स्थानीय इंद्रपुरी चौक स्थित साईं बैंक्वेट हॉल ,न्यू विशाल मार्ट के बगल में किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन 25 फरवरी को स्थानीय साईं बैंक्वेट हॉल में ही दोपहर 3 बजे किया जाएगा। उपरोक्त कार्यशाला पंद्रह वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी लड़के एवं लड़कियों के लिए है जिसमें निर्धारित 60 सीटों पर रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। यह कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रशिक्षुओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। कार्यशाला में झारखंड के सुप्रसिद्ध कला प्रशिक्षकों की ओर से बाहर प्रतिभागियों को सोहराई एवं कोहबर पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला के समाप्ति पर सभी प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार पेंटिंग का प्रदर्शन 09 मार्च को स्थानीय नगर भवन हजारीबाग में सोहराय उत्सव के रूप में प्रदर्शनी के माध्यम से किया जाएगा।

समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभागी अपना अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन 24 फरवरी तक फोन एवं व्हाट्सएप नंबर 7992361860 पे सीधा कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से करवा सकते है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ तरंग ग्रुप के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, अपराजिता तिवारी, शशिकांत, इंद्रजीत भारती, अगस्त्या एवं कृष्णा दांगी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *