जेएम कॉलेज भुरकुंडा के लिए जांच समिति गठित

शिकायतों पर कुलपति ने लिया त्वरित संज्ञान

हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के अंतर्गत संचालित संबद्ध महाविद्यालय जेएम कॉलेज, भुरकुंडा, रामगढ़ में प्राचार्य पद के लिए निकाले गए विज्ञापन तथा शिक्षाविद सदस्य के मनोनयन के मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है।

जानकारी के अनुसार इस महाविद्यालय का शासी निकाय का अभी पुनर्गठन होना शेष है। स्थानीय संसद या विधायक इसके अध्यक्ष होते हैं। पूर्व विधायक इसके अध्यक्ष थे और उनका कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है। नए अध्यक्ष की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। ऐसे में अध्यक्ष विहीन समिति की ओर से इस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य को ही शिक्षाविद् के रूप में नामित किए जाने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है। इसी प्रकार बिना अध्यक्ष वाली समिति की ओर से आनन-फानन मे महाविद्यालय के प्राचार्य पद की नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन जारी किए जाने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। विशेष कर प्राचार्य की नियुक्ति में आवेदक को प्राथमिकता दिए जाने से संबंधित शर्तों को लेकर। बताया जा रहा है कि इस प्रकार के शर्तों का उल्लेख किसी भी नियम-परिनियम में नहीं है और किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसे शर्त जोड़ दिए गए हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए महाविद्यालय की समिति को निर्देश दिया गया है की प्राचार्य की नियुक्ति संबंधित सभी गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दें।

विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति के सदस्यों के नाम को अभी गोपनीय रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *