
रांची- झारखंड की राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय पर उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय पुलिस की टीम सुबह से ही जांच के लिए पहुंच गई। मामला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के क्लर्क संतोष कुमार से जुड़ा है, जिन्होंने ईडी के दो अधिकारियों पर पूछताछ के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है। संतोष ने एयरपोर्ट थाने में FIR दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी दफ्तर में दस्तावेजों की जांच और बयान दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की।
ईडी सूत्रों का दावा है कि संतोष कुमार को कोई समन जारी नहीं किया गया था। वे खुद कार्यालय पहुंचे और पूछताछ शुरू होने पर आनाकानी करने लगे। आरोप है कि उन्होंने खुद शीशे की बोतल से सिर पर वार किया, जिससे चोट लगी। ईडी अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और इलाज के बाद वापस लाया गया। ईडी ने इसे फर्जी आरोप करार देते हुए कहा कि यह जांच प्रक्रिया में बाधा डालने की साजिश है। राज्य सरकार या पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि जांच सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। यह घटना झारखंड में ईडी और राज्य पुलिस के बीच पुराने तनाव को फिर उजागर करती है, जहां अवैध खनन और अन्य मामलों में दोनों एजेंसियां आमने-सामने आ चुकी हैं। मामले की आगे की जांच से राजनीतिक माहौल और गरमा सकता है।
