धनबाद में पारिवारिक विवाद बना खूनखराबे की वजह: मां के श्राद्ध खर्च को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की ले ली जान


बलियापुर (धनबाद) के करमाटांड़ स्थित बीसीसीएल कॉलोनी में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। मां के श्राद्धकर्म में हुए खर्च का हिसाब मांगना एक परिवार के लिए ऐसा विवाद बन गया, जो अंततः खूनी संघर्ष में बदल गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी।


घटना से दहला इलाका
बीसीसीएल कॉलोनी के सेक्टर चार, ब्लॉक-107, आवास संख्या 12 में रहने वाले 40 वर्षीय प्रदीप दास की मौत से न केवल उनका परिवार बल्कि आसपास के लोग भी गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही प्रदीप की माता का श्राद्धकर्म संपन्न हुआ था।


खर्च के हिसाब ने लिया हिंसक रूप
शनिवार की रात करीब आठ बजे बड़े भाई श्रीदास भुईंयां के घर पहुंचते ही श्राद्धकर्म में खर्च हुई राशि को लेकर दोनों भाइयों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते आवाजें तेज हुईं और विवाद हाथापाई में बदल गया। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान प्रदीप दास के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।


अस्पताल में घोषित किया मृत
घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने प्रदीप दास को आनन-फानन में शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल, धनबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


पत्नी ने लगाए हत्या के आरोप
मृतक की पत्नी मिनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने अपने भैसूर श्रीदास भुईंयां, उनके दो पुत्र राहुल कुमार और नीरज कुमार सहित एक अन्य व्यक्ति पर पति की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।


पुलिस कार्रवाई
बलियापुर थाना पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत प्रदीप दास अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके पीछे दो बेटे और दो बेटियां रह गई हैं। मां के श्राद्ध से उपजा यह विवाद पूरे परिवार के लिए जीवनभर का न भरने वाला जख्म बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *