Mamata Banerjee Attacks BJP in Bankura, Accuses It of Intimidation and Spreading Misinformation Ahead of Elections

बांकुरा (पश्चिम बंगाल):
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुरा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। चुनावी माहौल के बीच केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने महाभारत के पात्रों का उल्लेख करते हुए बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष किया और कहा कि जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं, “दुशासन और दुर्योधन” बंगाल में दिखाई देने लगते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “शकुनि का चेला दुशासन बंगाल में जानकारी इकट्ठा करने आया है। चुनाव आते ही ये लोग तरह-तरह के आरोप लगाने लगते हैं। आज वे कह रहे हैं कि ममता बनर्जी ने ज़मीन नहीं दी। मैं पूछना चाहती हूं कि पेट्रापोल और अंडाल में ज़मीन किसने दी?” उनके इस बयान को केंद्र सरकार और बीजेपी के विकास से जुड़े दावों पर करारा जवाब माना जा रहा है। ममता बनर्जी ने घुसपैठ के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी यह प्रचार कर रही है कि घुसपैठिए केवल बंगाल से ही आते हैं, जबकि सच्चाई इससे कहीं अधिक व्यापक है। मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा, “अगर घुसपैठिए सिर्फ बंगाल से आते हैं, तो फिर पहलगाम में हमला किसने किया था? दिल्ली में जो घटना हुई, उसके पीछे कौन था?” उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर राजनीति करना देशहित में नहीं है।


इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी SIR के नाम पर आम लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से जनविरोधी कदम है और इसका उद्देश्य लोगों में डर का माहौल बनाना है। ममता बनर्जी ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार किसी भी कीमत पर बंगाल के लोगों के अधिकारों से समझौता नहीं करेगी।
अपने भाषण में ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार विकास, सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खड़ी है, जबकि विपक्ष केवल आरोप-प्रत्यारोप और भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सच और झूठ के बीच फर्क समझें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *