
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से दहेज और साइबर अपराध से जुड़ा एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। यहां सगाई के बाद एक युवक ने अपनी मंगेतर का वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और एक करोड़ रुपये की दहेज मांग रख दी। मांग पूरी न होने पर आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान प्रयागराज निवासी उत्कर्ष अग्रवाल के रूप में हुई है। पीड़िता और उत्कर्ष की सगाई कुछ समय पहले ही हुई थी। सगाई के बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान आरोपी ने वीडियो कॉल के समय चोरी-छिपे अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।.आरोप है कि इसके बाद उत्कर्ष ने वीडियो के आधार पर पीड़िता और उसके परिवार पर दबाव बनाना शुरू किया। उसने एक करोड़ रुपये की दहेज की मांग की और साफ शब्दों में कहा कि अगर रकम नहीं दी गई तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस धमकी से पीड़िता मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई। जब पीड़िता के परिवार ने दहेज देने से इनकार किया, तो धमकियों का सिलसिला और तेज हो गया। इसके बाद पीड़िता के पिता ने कौशांबी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्कर्ष अग्रवाल के साथ-साथ उसके माता-पिता और बहन के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट, दहेज उत्पीड़न और अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है और मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ साइबर ब्लैकमेलिंग और दहेज जैसी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पीड़िता को हरसंभव कानूनी सहायता दी जा रही है। यह मामला एक बार फिर सगाई और शादी के नाम पर होने वाले शोषण और साइबर अपराधों की भयावह तस्वीर को सामने लाता है, जहां भरोसे को हथियार बनाकर महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है।
