
वृंदावन।
वृंदावन कोतवाली पुलिस ने महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने के आरोप में केशीघाट निवासी प्रिंस वर्मा उर्फ प्रिंस ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पर गंभीर आरोप हैं कि वह ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन कराने का झांसा देकर श्रद्धालु महिलाओं और युवतियों को अपने जाल में फंसाता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले महिलाओं से दोस्ती करता था और फिर उन्हें शादी का लालच देकर होटलों या अन्य स्थानों पर बुलाता था। इसके बाद वह धोखे से उनके आपत्तिजनक वीडियो बना लेता और बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। हाल ही में एक पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर वृंदावन कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और उसके मोबाइल व सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे नेटवर्क और अन्य संभावित पीड़ितों की भी पहचान की जाएगी।
