100 शिकायतों की माला पहनकर राजगढ़ कलेक्टर के पास पहुंचे तंवर लाल, बोले- माफियाओं से मिली है पुलिस, CM हेल्पलाइन भी फेल


राजगढ़।
राजगढ़ के तंवर लाल ने मानवता और लोकतांत्रिक अधिकारों के बीच एक अद्भुत प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने गले में फूलों की जगह लगातार दर्ज 100 शिकायतों की माला पहनकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रशासन से मदद मांगी। उनका कहना था कि उन्हें माफियाओं से मिली पुलिस सुरक्षा नहीं मिल रही, और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन भी कोई काम नहीं कर रही। तंवर लाल शेखनपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से उन्होंने अलग-अलग विभागों में शिकायतें दर्ज कराई थीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनके मुताबिक, जब सिस्टम से भरोसा उठ जाता है, तो इंसान को गांधीवादी तरीके से विरोध करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता। कलेक्टर कार्यालय पहुंचने पर प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तंवर लाल से बातचीत की और उनकी शिकायतों की सूची लेकर संबंधित विभागों को निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोग भी तंवर लाल के इस कदम को प्रशासन पर दबाव बनाने और जागरूकता पैदा करने का साहसिक तरीका बता रहे हैं। उनके इस विरोध ने दिखा दिया कि जब सरकारी सिस्टम से निराशा हो जाए, तो आम आदमी नवाचार और शांति के साथ अपनी आवाज उठाने के लिए तैयार रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *