
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अब तक खामोश नजर आया है। वडोदरा वनडे में रोहित सिर्फ 26 रन बना सके थे, जबकि राजकोट वनडे में उनकी पारी 24 रन पर सिमट गई। इन दो मुकाबलों में बड़ी पारी न खेलने के बाद टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बयान दिया था कि रोहित का यह लो स्कोर मैच प्रैक्टिस की कमी की वजह से हो सकता है। कोच के इस बयान ने क्रिकेट गलियारों में हलचल मचा दी है। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। तिवारी ने साफ शब्दों में कहा कि रयान टेन डोशेट का अंतरराष्ट्रीय करियर, रोहित शर्मा के करियर के 5 प्रतिशत के बराबर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ी को रोहित जैसे दिग्गज बल्लेबाज की फॉर्म पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि रोहित शर्मा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उस सीरीज में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन क्रिकेट जानकारों का मानना है कि यह सिर्फ खराब फॉर्म का छोटा सा दौर है। वहीं असिस्टेंट कोच के बयान के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बहस तेज हो गई है।
