
वॉशिंगटन/न्यूयॉर्क।
अमेरिका की लेखिका और दो बच्चों की मां मॉली रोडन विंटर के निजी जीवन से जुड़े एक खुलासे ने पारंपरिक वैवाहिक रिश्तों को लेकर नई बहस छेड़ दी है। 53 वर्षीय मॉली ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि वह अपने पति के साथ-साथ दो अन्य पुरुषों के साथ भी लंबे समय से रोमांटिक रिश्ते में हैं। उनके मुताबिक, यह जीवनशैली न केवल उनकी शादी को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि रिश्ते को पहले से अधिक मजबूत और संतुलित बना रही है।
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, मॉली विंटर एक पॉलीएमरस (Polyamorous) जीवनशैली जी रही हैं, जिसमें एक व्यक्ति एक से अधिक लोगों के साथ सहमति के आधार पर भावनात्मक और रोमांटिक संबंध रखता है। स्पेन के अखबार ला वानगार्डिया को दिए इंटरव्यू में मॉली ने अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की और बताया कि पारदर्शिता और संवाद ही इस तरह के रिश्तों की सबसे बड़ी ताकत है।
मॉली पेशे से इंग्लिश फिलोलॉजिस्ट और लेखिका हैं। उनकी शादी को 26 साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र फिलहाल 20 और 23 साल है। उन्होंने बताया कि करीब 16 साल पहले उन्होंने और उनके पति ने आपसी सहमति से अपनी शादी को “ओपन मैरिज” में बदलने का फैसला लिया था। मॉली के अनुसार, शादी के लगभग 10 साल बाद उनके जीवन में एक ऐसा मोड़ आया जिसने सब कुछ बदल दिया। एक शाम वह अपने एक दोस्त के साथ बार में थीं, जहां उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई और लंबे समय बाद उन्हें किसी के लिए आकर्षण महसूस हुआ।
मॉली ने इस बारे में ईमानदारी से अपने पति को बताया। उनका कहना है कि पति ने न केवल इसे समझा, बल्कि उन्हें उस व्यक्ति के साथ रिश्ता बनाने की आज़ादी भी दी। वहीं से दोनों ने ओपन रिलेशनशिप की राह चुनने का फैसला किया। हालांकि मॉली यह भी स्वीकार करती हैं कि यह रास्ता आसान नहीं था और शुरुआत में भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा, लेकिन समय के साथ उनके रिश्ते में भरोसा और गहराया।
शुरुआत में मॉली और उनके पति ने कुछ नियम तय किए थे, जिनमें यह शामिल था कि किसी अन्य व्यक्ति के साथ भावनात्मक लगाव नहीं होगा। लेकिन समय के साथ दोनों की जिंदगी में दूसरे पार्टनर्स आए और भावनात्मक जुड़ाव भी बना। मॉली का कहना है कि इस अनुभव ने उनके रिश्ते को कमजोर करने के बजाय और मजबूत किया। उन्होंने कहा, “हम दोनों को प्यार हुआ और इससे हमारा रिश्ता और गहरा हो गया। हम पहले से बेहतर दोस्त बन गए।”
आज मॉली अपने पति के अलावा दो बॉयफ्रेंड्स के साथ रिश्ते में हैं। इनमें से एक ऑस्ट्रेलिया में रहता है, जिसके साथ वह पिछले पांच वर्षों से जुड़ी हुई हैं। मॉली कहती हैं, “कभी हम प्रेमी होते हैं, कभी दोस्त।” उनके अनुसार, पॉलीएमरी में पारदर्शिता, खुला संवाद, आत्मचिंतन और एक-दूसरे के प्रति संवेदनशीलता बेहद जरूरी है।
मॉली ने यह भी बताया कि जब उनके बच्चों को माता-पिता के इस फैसले के बारे में पता चला तो शुरुआत में वे घबरा गए थे। उस समय उनकी उम्र 13 और 14 साल थी। लेकिन जब उन्होंने देखा कि परिवार, आपसी सम्मान और माता-पिता का रिश्ता पहले जैसा ही मजबूत है, तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। आज मॉली अपने पति और अन्य रिश्तों के साथ संतुलन बनाकर जीवन जी रही हैं और मानती हैं कि हर रिश्ता ईमानदारी और सहमति पर टिका होना चाहिए।
यह खुलासा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि बदलते दौर में रिश्तों की परिभाषा क्या होनी चाहिए और क्या पारंपरिक विवाह के अलावा भी लोग अपनी शर्तों पर खुशहाल जीवन जी सकते हैं।
